बीपीएल मीटर में अवैध वसूली को ले सदस्यों का हंगामा
दरभंगा । जिला परिषद लोक कार्य समिति की बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में हंगामे के बीच हुई। सड़क निर्माण में घपलेबाजी एवं बीपीएल मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। नलकूप पदाधिकारी के बैठक में भाग नहीं लेने पर प्रधान सचिव को शिकायत का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता राम कुमार यादव ने की। उन्होंने प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं में जिला पार्षद की सहमति लेने का प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों ने एकराय से पारित कर दिया। माधव झा ने प्रखंड स्तर पर प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजना की जांच समिति गठित कर करने के लिए आवाज उठाई। कहा कि इन योजनाओं में जमकर धांधली हो रही है जिसे रोकने में पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि नाकाम हैं। संचालन करते हुए समिति सचिव सह जिला अभियंता आलोक कुमार ने सदस्यों के गुस्से को शांत कराने की कोशिश की। सदस्यों ने चढ़े तेवर में कहा कि बैठक में अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई करने की बात अधिकारी करते हैं और बाद में सब भूला देते हैं। राजो देवी ने ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर बिजली विभाग पर जोरदार हमला बोला। बिजली विभाग के अधिकारी ने जब उनके कथन को झुठलाना चाहा तो मोबाइल पर रिकॉ¨डग सभी के सामने प्रस्तुत कर दिया। तब जिला अभियंता ने सदस्य को सीडी बनाकर देने को कहा। रिकॉ¨डग में ठेकेदार यह कह रहा था कि यदि मीटर लगाने के एवज में रुपये नहीं लेंगे तो हम बीवी बच्चों को कैसे पालेंगे। सरकार भुगतान में देरी करती है। बाढ़ नियंत्रण, ग्रामीण कार्य, नलकूप आदि विभाग के अधिकारियों पर भी सदस्य हमलावर रहे। मनोज सहनी, नीतू देवी, दिलीप यादव ने बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों की अब तक मरम्मत कार्य नहीं होने से आमजनों को हो रही असुविधा की बात कही। जिला अभियंता कुमार ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द शिकायतों को दूर कर दिया जाएगा
About Anubhav jha
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 Comments:
Post a Comment