Ads

मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं: नीतीश

मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं: नीतीश


मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं: नीतीश
सीएम नीतीश ने कहा कि हर क्षेत्र जैसे कला संस्कृति, साहित्य और इतिहास में मिथिला की समृद्ध परंपरा रही है। पूरे विश्व में मिथिला के खान-पान और कला संस्कृति का प्रचार किया जाएगा।





पटना [राज्य ब्यूरो]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि जिस तरह से बिहार के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है ठीक उसी तरह से मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं। नयी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय मिथिला संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र जैसे कला संस्कृति, साहित्य और इतिहास में मिथिला की समृद्ध परंपरा रही है। पूरे विश्व में मिथिला के खान-पान और कला संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री को मिथिला की परंपरा के तहत सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस समारोह में मैथिली भाषा से जुड़े अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र जीवन तथा कृषि मंत्री के कार्यकाल से जुड़े संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन न केवल मिथिला संघ का बल्कि मेरा भी सम्मेलन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिला के इलाके में दरभंगा एयरपोर्ट और पूर्णिया एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है। पटना हवाई अड्डे पर बनाए जा रहे नए टर्मिनल भवन के संपूर्ण आंतरिक सज्जा में मिथिला पेंटिग्स ही दिखाई देगी। मिथिला की चित्रकला के लिए संस्थान की स्थापना की जा रही है।
कृषि रोड मैप का यह लक्ष्य है कि हर हिन्दुस्तानी की थाली में बिहार का कोई न कोई व्यंजन अवश्य हो। मिथिला के मखाना का इसमें महत्वपूर्ण स्थान है। मैथिल और मैथिली बोलने वाले हर जगह पर हैैं।
इस मौके पर सांसद प्रभात झा, हुकुमदेव नारायण यादव,बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा एवं पूर्व विधान पार्षद संजय झा भी मौजूद थे।

About Anubhav jha

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments:

Post a Comment