राइजिंग स्टार की रनरअप ने कहा मैथिली व फोक से मिली पहचान
मेरे रग-रग में संगीत है। पूर्वज व पापा से संस्कार के रूप में संगीत मिला है। ये बातें रविवार को सरैयागंज में पत्रकारों से बात करते हुए राइजिंग स्टार-17 की रनर अप मैथिली ठाकुर ने कही। वे दरभंगा स्थित ननिहाल से एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली से हुई है। मैथिली व फोक से ही उसे पहचान मिली है। आगे की पढ़ाई पटना से मैथिली भाषा व म्यूजिक में करूंगी। पेंटिंग करना पसंद है। मैथिली ने कहा कि पिता रमेश ठाकुर दिल्ली में म्यूजिक टीचर हैं। भाई ऋषभ ठाकुर तबला बजाता है। वहीं छोटा भाई अचायी ठाकुर गाना व तबला दोनों में पारंगत है। ब्रह्मण बाबू यो... गाना ही सबसे ज्यादा वायरल हुआ। अभी एक चैनल के साथ दो साल का कान्ट्रैक्ट है। रियलिटी शो व अवार्ड शो में परफॉरमेंस करती हूं। बड़े व छोटे म्यूजिक डायरेक्टर जैसे अनूप जलोटा, शंकर महादेवन, तौची रैना आदि से संपर्क में हूं। या रब्बा... एक एलबम आया है। वहीं यू ट्यूब चैनल भी काफी पसंद किये जा रहे हैं। भोजपुरी हो या हिन्दी, अच्छे गीत गाना ही पसंद है।
- Web Title:Rising Star's runner-up said the identity of Maithili and Folk
0 Comments:
Post a Comment