शर्मनाक: अस्पताल के ICU में नवजात को चूहे ने काटा, हो गई मौत
डीएमसीएच में डॉक्टरों और कर्मियों की लापरवाही की पराकाष्ठा सामने आई है। शिशु रोग विभाग के नीकू वार्ड में भर्ती एक नवजात को चूहे ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मृत नवजात के साथ मंगलवार की सुबह प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो से मुलाकात की और न्याय की फरियाद की है।
जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के सकरी थाने के नजरा गांव निवासी फिरन चौपाल की पत्नी नीलम चौपाल ने नौ दिनों पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया। सोमवार को दिन के दो बजे वह अपने बच्चे को लेकर डीएमसीएच में पहुंचा। जहां उसे शिशु रोग विभाग के नीकू वार्ड (न्यूनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखा गया।
परिजन के मुताबिक, रात एक बजे नवजात को देखने गए तो उसे पूर्ण रूप से सही पाया था। सुबह पांच बजे जब बच्चे को देखने गए तो पाया कि उसके हाथ एवं पांव को चूहा कुतर रहा था। वहां कोई नर्स एवं कंपाउंडर नहीं थे। यह देख हम आश्चर्यचकित हो गए। नर्स को बाहर से बुलाया तो उन्होंने कहा कि आपका बच्चा मर गया है। इस प्रकार की लापरवाही एवं अमानवीय व्यवहार करने वाले डीएमसीएच प्रशासक, डॉक्टर एवं नर्स पर कठोर कार्रवाई करें।
प्रभारी डीएम डॉ. महतो ने कहा कि परिजन के आरोप के आलोक में जांच कराई जाएगी। जिलाधिकारी आ रहे हैं। जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी। इधर, शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. केएन मिश्रा का कहना है कि उसकी हालत पहले से गंभीर थी। नवजात के शरीर पर चूहा काटने के निशान नहीं हैं। उसके हाथ एवं पांव पर इंट्राकैथ का निशान है। चूहा काटेगा तो किसी दूसरे मरीज को भी काट सकता है।
ब्लड की जांच के लिए नमूना लिया गया था, उसका ही निशान है। किसी मरीज को आज तक चूहा काटने की शिकायत नहीं मिली है।
0 Comments:
Post a Comment